परवेज अख्तर/सिवान: इंटरमीडिएट परीक्षा के चौथे दिन गुरुवार को जिले के 36 केंद्रों पर दोनों पाली की परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में आयोजित की गई। परीक्षा में शामिल होने के लिए सुबह 9 बजे तक केंद्र के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की भीड़ लग गई थी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पहले कई स्तर से हो रही जांच के बाद भी कदाचार करने से परीक्षार्थी बाज नहीं आ रहे हैं। जिसका नतीजा है कि अब तक 14 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया है। गुरुवार को भी दो परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में निष्कासित कर दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी मोतिउर रहमान ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में डीएवी पीजी कॉलेज केंद्र से एक तथा दूसरी पाली की परीक्षा में प्रभावती देवी महिला कॉलेज केंद्र से एक परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। दोनों पाली की परीक्षा में 45 हजार 366 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। वहीं परीक्षा में 44 हजार 745 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 621 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में विज्ञान और वाणिज्य संकाय के अंतर्गत अंग्रेजी तथा दूसरी पाली में इतिहास व वोकेशनल ट्रेड पेपर-1 विषय की परीक्षा ली गई।
दोनों पालियों की परीक्षा में 621 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित :
प्रथम पाली की परीक्षा में 26 हजार 662 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। परीक्षा में 26 हजार 391 परीक्षार्थी शामिल हुए और 271 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 1.45 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक चली। इसमें 18 हजार 704 परीक्षार्थियों के एवज में 18 हजार 354 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि शेष बचे 350 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे।