परवेज अख्तर/सिवान : नगर थाना क्षेत्र के गांधी मैदान स्थित दो दुकानों पर आरपीएफ व सीआइबी की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर दो टिकट दलाल को पकड़कर जेल भेज दिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि टिकट दलाली के संबंध में गुप्त सूचना प्राप्त होने पर गांधी मैदान स्थित एनएन टूर एंड ट्रेवल तथा एनएन कंप्यूटर एंड साइबर वर्ल्ड दुकान पर सीआइबी छपरा तथा भटनी के उपनिरीक्षक जय सिंह यादव, संजय कुमार राय, परमेश्वर कुमार, एएसआई दिलीप कुमार सिंह, सिपाही महेश सिंह, मनमोहन साह ने छापेमारी कर दो टिकट दलालों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार टिकट दलाल सराय ओपी क्षेत्र के पपौर निवासी नागेंद्र पांडेय के पुत्र अविनाश पांडेय व आशीष पांडेय है। दोनों दलालों को टीम ने अवैध टिकट के कारोबार करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से टीम ने 1 लाख 88 हजार मूल्य के 110 रेल टिकट बरामद किया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि इनके द्वारा 100 से भी ज्यादा पर्सनल आइडी बनाकर वर्ष 2018 में 1868 टिकटों का कुल 29 लाख रूपए का अवैध कारोबार किया गया है। टीम ने उनके पास से 4 मॉनिटर, 2 लैपटॉप, 4 प्रिंटर व 20 हजार रुपए से ज्यादा नकद बरामद िकया है। पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।
1.88 लाख मूल्य के अवैध टिकट संग दो टिकट दलाल गिरफ्तार
विज्ञापन