शराब से भरी दो ट्रक बरामद, चार गिरफ्तार

0
sharsab baramad

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी थाने की पुलिस को शराब की बड़ी खेप बरामद करने के मामले में मिल रही लगातार कामयाबी पर कामयाबी कहीं न कहीं उसके अतिसंवेदनशीलता और सतर्कता का सूचक है। पूर्व की भांति मंगलवार को भी गुप्त सूचना के आधार पर गुठनी पुलिस यूपी-बिहार की सीमा पर स्थित शिरकलपुर चेक पोस्ट से शराब से भरी दो ट्रक को बरामद कर दोनों गाड़ियों से दो-दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। ऐसे तो यहां आए दिन शराब से भरी गाड़ियों के साथ तस्कर पकड़े जाते रहते हैं, लेकिन इतनी भारी मात्रा में शराब का पकड़ा जाना कहीं न कहीं गुठनी पुलिस की बड़ी कामयाबी का द्योतक है। थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि मुझे गुप्त सूत्रों से ट्रकों में शराब भर कर चेक पोस्ट के रास्ते बिहार में प्रवेश कराने की सूचना मिली। मैंने एएसआइ मोहन लाल पासवान के साथ गार्ड आनंद यादव, एएसआइ नागेंद्र यादव और अन्य पुलिस बलों की एक टोली बनाकर सीमा में प्रवेश करने वाली सभी बंद गाड़ियों की सघन जांच शुरू कर दी। इसी दौरान यूपी की तरफ से दो लोडेड ट्रक (एचआर 46 ए 0032) तथा (यूपी 13 टी 0335) तेजी से आते देख जवानों ने उसे रोककर उसी तलाशी शुरू कर दी। जांच के दौरान भूसे और कचड़े भरे बोरी के अंदर छुपा कर रखी गई थी शराब पाई गई। इस दौरान दोनों ट्रक पर सवार चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा ट्रक को थाना लया गया। दोनों ट्रक पर गिनती के दौरान एक पर 300 तथा दूसरे ट्रक पर 295 पेटी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब पाई गई। इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी जा रही है। गिरफ्तार लाेगों में यूपी के श्यामली जिला के कैराना निवासी नफीस अहमद तथा न गुलनवाज और दूसरी गाड़ी पर गिरफ्तार हरियाणा को सोनीपत निवासी कृष्णा स्वामी एवं आगरा जिला के टेकनपुर निवासी राजू सिंह बताया जाता है। गिरफ्तार लोगों ने बताया कि हमको माल हाजीपुर पहुंचाना था। पुलिस की तेज निगाहें और शख्तशराब बंदी कानून के चलते प्रतिदिन शराब से भरी गाड़ियों के साथ तस्कर पकड़े जाते हैं, लेकिन फिर भी ये अपने काले कारनामे को अंजाम देने से बाज नहीं आते।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali