छपरा में दो युवकों की अज्ञात अपराधियों ने की गोली मारकर हत्या

0
goli

जांच में जुटी पुलिस, गांव में आई बारात में चल रहे आर्केस्ट्रा का नाच देखने गए थे दोनों

छपरा: जिले के एकमा थाना क्षेत्र के केसरी गांव में दो युवकों की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर सोमवार की रात में हत्या कर दी। घटना उस समय हुई, जब दोनों युवक अपने गांव में आई बरात में चल रहे आर्केस्ट्रा का नाच देख कर अपने घर वापस लौट रहे थे । इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने दोनों युवकों को गोली मार दी, जिससे घटना स्थल पर ही एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरे की मौत इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान हो गयी। मृतकों में केसरी गांव निवासी सत्येंद्र तिवारी के 24 वर्षीय पुत्र रोहित तिवारी तथा रामदास राय के 27 वर्षीय पुत्र मनोरंजन कुमार राय उर्फ चीनी बताए जाते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दोनों आपस में दोस्त थे और गांव में आई बरात में आर्केस्ट्रा के नाच का आयोजन किया गया था। दोनों दोस्त एक साथ आर्केस्ट्रा देखने गए थे और साथ में वापस लौट रहे थे। हत्या करने के कारणों तथा हत्यारों के बारे में अब तक पता नहीं चला है। फिलहाल इस घटना के कारण ग्रामीणों में भय व दहशत का माहौल है । रात में दो युवकों की गोली मारकर हत्या की घटना होने के बाद केसरी गांव में आई बारात में अफरा तफरी मच गई। आर्केस्ट्रा का नाच चल रहा था। उसे आनन-फानन में बंद करा दिया गया। शादी समारोह भी जैसे तैसे संपन्न हुआ। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया चल रही है।