तरवारा बाजार के हकमा गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से दो युवक घायल

0

घायलों में शमीम बिसाती व शास्त्री पासवान है शामिल

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शमीम बिसाती की हालत चिंताजनक

परवेज़ अख्तर/सिवान :
तरवारा – बड़हरिया मुख्य मार्ग के हकमा गांव के समीप मंगलवार को एक अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़ फरार बताया जा रहा है। आनन-फानन में दोनों घायलों को ग्रामीणों की मदद से मंगलवार की देर शाम इलाज हेतु सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां दोनों का इलाज सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सा पदाधिकारी सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह के  देखरेख में इलाज जारी है। घायलों में तरवारा बाजार के बिसाती मोहल्ला निवासी मनीर बिसाती का पुत्र शमीम बिसाती तथा पासवान टोली मोहल्ला के स्वर्गीय सखीचंद पासवान के पुत्र शास्त्री पासवान है।

ghayal yuwak

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों किसी काम से भिक्की बाईक से दीनदयालपुर के तरफ गए हुए थे।उधर से लौटने के दौरान उक्त घटना हकमा गांव के समीप घटित हुई।घायलों में शमीम बिसाती की हालत गंभीर बताई जा रही है।उधर सूचना पाकर घटनास्थल पर स्थानिये पुलिस पहुँच घटना की जांच कर रही है।उधर अस्पताल प्रशासन द्वारा घायलों के फर्द बयान के लिए ओडी स्लिप नगर थाने को भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।