पटना: मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद दो युवकों ने शराब पी ली। भगवान भी मानों इससे कुपित हो गए। दोनों युवकों की तो फिर शामत आ गई। पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। वे छोड़ देने के लिए गिड़गिड़ाते रहे। लेकिन शराब पीने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पकड़े गए युवक चांद थाना क्षेत्र के सहबाजपुर गांव निवासी धुरा गुप्ता (22 साल) व ज्ञानी गुप्ता (22) हैं।
गुप्ताधाम में दर्शन कर लौट रहे थे बाइक सवार
थानाध्यक्ष सुहैल अहमद ने बताया कि दो युवक बाइक लहराते हुए बेलांव की ओर आ रहे थे। मझियांव कुटिया के पास पुलिस ने उन्हें देखा तो शंका होने पर बाइक रोकवाई। दोनों युवकों के मुंह से शराब की गंध आ रही थी। इसके चलते उन्हें पकड़ लिया गया। पूछताछ में बताया कि वे दोनों रोहतास जिला के गुप्ताधाम से दर्शन कर आ रहे थे। दोनों युवकों को थाने लाया गया। उसके बाद पीएचसी ले जाया गया। वहां चिकित्सक ने दोनों युवकों के शराब पीने की पुष्टि की। इसके बाद मद्यनिषेध के तहत कानूनी प्रकिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पटना से गई टीम ने बरामद की शराब
करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर पटना से आई मद्य निषेध विभाग की टीम व स्थानीय पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान सबार से एक शराब धंधेबाज को पांच लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थानाध्य्क्ष संजय सिंह ने बताया कि सोमवार को पटना से शराब के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाने के लिए कुमार आशीष गोयल पहुंचे। पुलिस के साथ भितरीबांध, लेवाबांध जाकर जांच की। लेकिन वहां से कुछ बरामद नहीं हुआ। इसके बाद बिछीबांध गांव में सूचना मिली कि कामेश्वर सिंह देसी शराब का कारोबार करता है।
सूचना पर टीम उसके घर के पास पहुंची तब तक कामेश्वर सिंह भागने में सफल रहा। लेकिन उसके घर से शराब जब्त की गई। उसके बाद लांजी के रास्ते सबार विहड़ा में टीम छापेमारी के लिए पहुंची। जहां एक व्यक्ति आवाज सुन कर हाथ में पांच लीटर का गैलन लेकर भागने लगा। लगभग दो किलोमीटर तक पीछा कर उसको पकड़ा गया। पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम संजय पासवान बताया। मंगलवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।