परवेज अख्तर/सिवान: शहर में गुरुवार को उम्मीद एजुकेशनल एंड चेरिटेबल ट्रस्ट के कार्यालय का उद्धाटन चेयरमैन नवाज शरीफ ने किया। इस दौरान उन्होंंने सिवान के 200 छात्र व छात्रा को गोद लेकर पढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सिवान के 200 छात्र व छात्राओं केवल रहने खाने और परीक्षा शुल्क के खर्च पर हायर एजुकेशन ले सकते हैं। 200 छात्रों के कालेज फीस की पूरी जिम्मेदारी उम्मीद ट्रस्ट की होगी।
उन्होंने कहा कि छात्र जो भी कोर्स करना चाहते हैं, बिहार-झारखंड को छोड़कर जिस भी राज्य से पढ़ना चाहते हैं। एसोसिएट ओमकार ने कहा कि उम्मीद ट्रस्ट देश हित में अच्छा काम कर रहा है। यह सिवान के लिए ऐतिहासिक छण है। जो भी छात्र व छात्रा ट्रस्ट की योजना शिक्षित भारत-विकसित भारत का लाभ लेना चाहते हैं वे ट्रस्ट कार्यालय से फार्म प्राप्त कर भर सकते हैं। इस मौके पर ट्रस्ट के एसोसिएट मैनेजर समर तनवीर, कोआर्डिनेटर मैनेजर फजल इमरान, मार्केटिंग टीम के अरमान खान, सिवान एसोसिएट ओमकार सहित जिले के कई अतिथि शामिल थे।