परवेज अख्तर/सिवान: शहर मुख्यालय के रतनपुरा पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार को ऑटो पलटने की वजह से ऑटो सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित यात्री को सीवान के सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी इलाज चल रही हैं। वहीं घायल पीड़ित की पहचान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के उसरी गांव निवासी 28 वर्षीय राजू शाह के रूप में हुई हैं। इस संबंध में घायल पीड़ित ने बताया कि वह राजस्थान में रहकर नौकरी करता हैं। होली पर्व को लेकर वह परिवार वालों के साथ होली खेलने के लिए अपने घर बसंतपुर थाना क्षेत्र के उसरी गांव जाने के लिए ऑटो में बैठा था इसी दौरान शहर के नथनपुरा पेट्रोल पंप के समीप ऑटो चालक ने अपना नियंत्रण खो बैठा।
जिसके बाद ऑटो वही पलट गई। पीड़ित यात्री के सर और पैर में काफी गंभीर चोटें आई हैं। जिसके बाद उसकी इलाज सीवान के सदर अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में चल रही है। हालांकि गनीमत की बात यह रही कि ऑटो रिजर्व होने की वजह से उसमें केवल एक ही यात्री बैठा था। पीड़ित ने बताया की जब ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा उस समय ऑटो का चालक ऑटो छोड़कर बाहर कूद गया। हालांकि वह व्यक्ति अंदर बैठे होने की वजह से उसी में फंस गया। आस-पड़ोस के लोगों ने उसको ऑटो से बाहर निकाला जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने बताया कि पीड़ित युवक का इलाज किया गया है उसकी स्थिति सामान्य हैं।