परवेज़ अख्तर/सिवान:- गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर गुठनी चौराहे के मध्य एक अनियंत्रित कार के ठोकर से बाइक चालक सहित उसपर सवार दो महिलाएं सहित एक अन्य युवक घायल हो गया. घायलों को ग्रामीणों ने गुठनी पीएचसी पहुंचाया जहां उन सबका इलाज कराया गया. घायलों में प्रिया सिंह, रूबी देवी, अनिल सिंह व दो अन्य युवक शामिल है. जिनका इलाज परिजनों ने किसी निजी अस्पताल में कराया. गुरुवार दोपहर एक यूपी की ओर से एक कार मैरवा की तरफ जा रही थी कि गुठनी चौराहे पर मुड़ते समय एक बाइक वाले को ठोकर मार दी तथा वाहन को नियंत्रण करने के दौरान पैदल जा रहे दो अन्य युवकों को भी ठोकर मार दिया. जिससे पांच लोग घायल हो गये. वहां पर मौजूद लोंगों ने कार चालक को घेर कर मारने की कोशिश करने लगे तो वह अपना जान बचाकर भाग गया. बतादें कि गुठनी चौराहे पर आए दिन इस तरह की दुर्घटनाएं हो रही है और इसका मुख्य कारण है गुठनी चौराहे का हर कार्नर जो अतिक्रमण का शिकार है. इस चौक से गुजरने वाला सड़क एक एनएच है तो दूसरा एसएच बावजूद अतिक्रमण सड़क तक चल आया है. पुलिस प्रशासन के अधिकारी व न्यायिक सेवा के अधिकारी भी इस चौराहे से बार बार गुजरते है परंतु अतिक्रमण के कारण होने वाले कठिनाईयों पर ध्यान नहीं देते. कांग्रेस नेता खुर्शेद आलम ने अतिक्रमण को बढ़ाने में प्रशासन को दोषी ठहराया.
अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, चार घायल
विज्ञापन