सीवान में अनियंत्रित डीईओ की गाड़ी ने बाइक सवार सेवानिवृत्त शिक्षक को रौंदा स्थिति गंभीर

0

डीईओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सदर अस्पताल में काटा बवाल

परवेज अख्तर/सिवान: पचरुखी बाईपास स्थित पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की शाम जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार की अनियंत्रित गाड़ी की चपेट में आने से 70 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पीड़ित को परिजनों द्वारा आनन-फानन में पचरुखी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जिसके बाद चिकित्सकों ने बेहतरीन इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। डीईओ की गाड़ी से घायल सेवानिवृत्त शिक्षक की पहचान दरौंदा थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी 70 वर्षीय वीरेंद्र ठाकुर के रूप में हुई है। घटना के संबंध में पीड़ित के पुत्र तरुण ठाकुर ने बताया कि गुरुवार की शाम अपने पिता को लेकर बाइक से घर लौट रहे थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 06 21 at 8.53.09 PM

इसी दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार की अनियंत्रित गाड़ी ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। घटना के बाद उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद गाड़ी समेत जिला शिक्षा पदाधिकारी को पकड़कर पचरुखी थानाध्यक्ष ददन सिंह के हवाले कर दिया। उसके बाद अपने पिता को लेकर इलाज कराने के लिए पचरुखी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए।

WhatsApp Image 2022 06 21 at 8.53.07 PM 1

पीड़ित परिजनों ने बताया कि वह अभी इलाज ही करा रहे थे तब तक सूचना मिली कि थानाध्यक्ष के द्वारा आरोपित शिक्षा पदाधिकारी को गाड़ी के साथ छोड़ दिया गया। जब हम इसके बारे में पूछा तो थानाध्यक्ष मेरे ऊपर ही भड़क खड़े हुए। बताया कि थानाध्यक्ष के द्वारा आरोपित के खिलाफ किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं मिलने की वजह से छोड़ने की बात बताई गई। वह इधर घटना में पीड़ित की हालत गंभीर बनी हुई है।