छपरा: मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन रेलवे ढाला के पास रविवार की सुबह साइकिल से दुध देने जा रहे वृद्ध दुधिया को अनियंत्रित गैस वाहन ने रौद डाला जिसमें वृद्ध दुधिया गंभीर रूप से घायलावस्था इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां वृद्ध की पहचान कर्ण कुदरिया गांव निवासी स्व राजा राय का 60 वर्षीय पुत्र अभिलाख राय के रूप में हुई।
विज्ञापन
		
घटना में घायल का ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ आशीफ इकबाल ने घायल वृद्ध का प्राथमिक उपचार कर पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त देख बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने गैस वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। घायल के परिजन ने बताया कि वृद्ध दुध देने जा रहे थे तभी साइकिल को गैस वाहन ने रौद डाला जिसमें वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया।
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














