आक्रोशित ग्रामीणों ने चैनपुर-रसूलपुर मुख्य मार्ग को किया जाम
परवेज अख्तर/सिवान:
रसूलपुर-चैनपुर पथ पर बाबा महेन्द्रनाथ गेट के समीप गुरुवार की दोपहर चैनपुर की ओर से आ रही एक अनियंत्रित पिकअप ने लौवारी के पूरी टोला निवासी 55 वर्षीय देवकुमार गिरी को रौंद दिया. जिससे अधेड़ की मौके पर ही उनकी मौत हो गई. बतादें कि देवकुमार गिरि चैनपुर से साइकिल से लौवारी गांव जा रहे थे. इसी बीच बाबा महेन्द्रनाथ मंदिर के पश्चिमी गेट के पास तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने धक्का मार दिया. जिससे वह कुछ दूर पर जा गिरे और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
इधर स्थानीय लोगों ने उस पिकअप को पकड़ के लिए दौडे तब तक ड्राइवर पिकअप सहित खाई में जा पलटा. बावजूद पिकअप से निकल ड्राइवर भागने में सफल हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि ड्राइव शराब के नशे में धुत था. जिसकी वजह से धक्का मारने के बाद गाड़ी को लेकर गड्ढे में पलट गया और वहां गाड़ी को छोड़ फरार हो गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चैनपुर-रसूलपुर पथ को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग मुआवजा की मांग को अड़े हुये थे. सूचना पर पहुंचे थानाघ्यक्ष प्रभाकर कुमार भारती ने दल बल के साथ घटनास्थल पहुच आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने में लगे हुए थे. बावजूद लोग एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे.