परवेज अख्तर/हसनपुरा(सीवान):- जिले के हसनपुरा प्रखण्ड के पकड़ी पंचायत स्थित विष्णुदेव प्रसाद यादव उच्च विद्यालय डीबी में बुधवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 97 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसकी अध्यक्षयता डॉ महेंद्र कुमार ने की। इस दौरान विद्यालय के बच्चें को एनटीपीसी के तहत नशा मुक्ति को ले जागरूक किया गया। वही बच्चों को बताया गया कि घर-घर संदेश पहुंचाना है, तंबाकू की लत को छुड़ाना है। आजाद करें अपने को, तंबाकू की आदत से। वही परीक्षण के दौरान सात बच्चें गंभीर रूप से पाए गए। जिनकों बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। मौके पर डॉ माहे कायनात, एएनएम माधवी कुमारी के अलावे विद्यालय का प्राचार्य कल्याण चंद यादव सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
विज्ञापन