परवेज अख्तर/सिवान :- मुख्यालय स्थित प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मैरवा धाम के परिसर में बुधवार को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत ग्रामीण युवाओं के कौशल विकास एवं नियोजन के लिए रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। इस मेले का आयोजन ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार की संस्था जिला परियोजना समन्वयक इकाई जीविका द्वारा किया गया। जिला परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार नीरज की अध्यक्षता में जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार, प्रखंड प्रमुख कमला देवी, पूर्व प्रखंड प्रमुख मोहन प्रसाद राजभर, जीविका के प्रशिक्षण पदाधिकारी मुकेश कुमार और जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया गया। संबोधित करते हुए बीपीएम रवि प्रकाश मिश्रा ने कहा कि गरीबी निवारण के लिए बिहार सरकार की यह पहल सराहनीय है। जिला परिषद अध्यक्ष संगीता कुमारी ने कहा कि जीविका महिला सशक्तीकरण और गरीबी उन्मूलन में काफी सहायक साबित हुई है। अजय सिंह ने कहा कि महिलाएं आगे बढ़ेंगी तभी देश आगे बढ़ेगा। इस रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में बेरोजगार उमड़ पड़े। वहां मेले जैसा ही नजारा था। मैरवा, गुठनी, दरौली, नौतन, जीरादेई समेत कई प्रखंडों के 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के प्रशिक्षित और अप्रशिक्षित युवा नौकरी की तलाश में यहां पहुंचे थे। इसमें 16 कंपनियां बेरोजगारों को रोजगार के ऑफर के लिए उपलब्ध हुईं।
मैरवा में रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में उमड़े बेरोजगार
विज्ञापन