केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पांच दिवसीय चुनावी दौरे पर आएंगे बिहार, NDA के उम्मीदवारों के पक्ष में करेंगे प्रचार

0

पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस पांच दिवसीय दौरे पर शनिवार को पटना आ रहे हैं. राज्य की दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के मद्देनजर उनका यह दौरा महत्वपूर्ण है. इस संबंध में रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस शाम 6:00 बजे पटना आएंगे. इसके बाद सबसे पहले बिहार विधानसभा उपचुनाव पर पार्टी के नेताओं से बातचीत कर एनडीए उम्मीदवार को रिकार्ड मतों से जीत सुनिश्चित कराने की रणनीति बनाएंगे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे सभा

श्रवण अग्रवाल ने बताया कि पशुपति पारस कल हेलीकॉप्टर द्वारा 24 अक्टूबर को दोपहर 01 बजे तारापुर के रानी प्रभावती उच्च विद्यालय खेल मैदान में और 03 बजे कुशेश्वरस्थान के नारायणपुर मध्य विधालय खेल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, उपमुख्यमंत्री बिहार तारकिशोर प्रसाद, मंत्री मुकेश सहनी और सांसद रामनाथ ठाकुर भी तारापुर में जेडीयू उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह और कुशेश्वरस्थान अमन भूषण हजारी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

सौरभ पांडेय ने लगाया बड़ा आरोप

बता दें उपचुनाव के बाबत जारी चुनाव प्रचार में शामिल होने पहुंच रहे पशुपति पारस फिलहाल विवादों में घिरे हुए हैं. दरअसल, उन्होंने एलजेपी में टूट के लिए चिराग पासवान के करीबी जिस सौरभ पांडेय को ज़िम्मेदार ठहराया था, उसने पारस को एक पत्र लिखकर जवाब दिया है. पांडेय ने लिखा है कि पारस रामचन्द्र पासवान के बेटे को बीजेपी से टिकट दिलवाना चाहते थे.

पांडेय का कहना है कि पारस का सम्मान चिराग पासवान अपने पिता से कम नहीं करते. चिराग की मां ने भी हमेशा अच्छा ही कहा है. उन्होंने पत्र सार्वजनिक करते हुए कहा कि इस पत्र को मैं लिखना और सार्वजनिक करना नहीं चाहता था. लेकिन आपने सार्वजनिक रूप से कई बातें बेहद ग़ैरज़िम्मेदारी व बेवजह कही है, इस लिए मुझे मजबूरन इस पत्र को सार्वजनिक करना पड़ रहा है.