परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के सिरसाव नया टोला गांव के समीप दरौंदा महाराजगंज मुख्य सड़क मार्ग की है. जहां एक बाइक सवार व्यक्ति सड़क किनारे बाइक लगाकर शौच के लिए गया तब घात लगाए अज्ञात चोर बाइक लेकर भाग गए, जब युवक शौच कर के आया तो देखा कि गाड़ी नहीं है.जिसकी सूचना युवक ने दरौंदा थाना अध्यक्ष अजित कुमार सिंह को दी.
विज्ञापन