परवेज़ अख्तर/सिवान:
बिहार प्रदेश आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा पांडे ने जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से विधान सभा चुनाव-2020 में आंगनवाड़ी सेविकाओं की पारिश्रमिक राशि का भुगतान जिला प्रशासन द्वारा नहीं किए जाने का मामला उठाया है. उन्होंने कहा है कि जिले के विभिन्न प्रखंडों की आंगनवाड़ी सेविकाओं को चुनाव कार्य में लगाया गया था चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित राशि का भुगतान जिला प्रशासन को करना होता है.
यह भुगतान चुनाव से पूर्व या बाद में करने का नियम है. चुनाव बीतने के तीन माह बाद भी आंगनवाड़ी सेविकाओं को उसका पारिश्रमिक भुगतान नहीं किया जा सका है. उन्होंने डीएम से जल्द से जल्द जारी करने की मांग की है. पारिश्रमिक भुगतान नहीं करने वाले प्रखंडों में बड़हरिया, भगवानपुर हाट, बसंतपुर, गुठनी, पचरूखी, सिसवन और लकड़ी नबीगंज शामिल हैं.