अनदेखी :- सिस्टम पर भारी पड़ रहे पीडीएस डीलर

0
Siwan Online banner

परवेज़ अख्तर/सिवान:
सरकार द्वारा अनुदानित दर पर खाद्यान्न व किरासन तेल उपलब्ध कराए जाने की महत्वपूर्ण योजना को पीडीएस डीलर पलीता लगा रहे हैं। बेखौफ डीलर मनमानी कर उपभोक्ताओं का दोहरा शोषण कर रहे हैं। निर्धारित मात्रा से कम अनाज देकर अधिक पैसे की वसूली की जाती है। उपभोक्ताओं को मात्रा एवं राशि की जानकारी नहीं हो इससे बचने के लिए डीलर उपभोक्ताओं को कैशमेमो नहीं देते हैं। कुछ प्रबुद्ध उपभोक्ताओं द्वारा कैशमेमो मांगे जाने पर डीलरों द्वारा बदसलूकी की जाती है। हद तो यह है कि पीएचएच कार्ड धारकों को प्रतिमाह मिलने वाले किरासन की कीमत निर्धारित दर से दोगुनी ली जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उपभोक्ताओं की शिकायत है कि पीडीएस दुकान से किरासन तेल 35 रुपए लीटर की दर से दिया जा रहा है। जबकि सरकार द्वारा निर्धारित कीमत काफी कम है। उपभोक्ताओं का कहना है कि पीडीएस दुकानदारों द्वारा लगातार की जा रही अनियमितता की शिकायत किए जाने के बावजूद विभागीय अधिकारी किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर पाते हैं। कार्रवाई नहीं होने से डीलरों की मनमानी बढ़ती जा रही है। इसे लेकर लोगों में रोष पनपना स्वाभाविक है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी एमओ महेंद्र प्रताप ने कहा कि डीलरों द्वारा अधिक पैसा लिया जाना काफी गंभीर मामला है। पीड़ित उपभोक्ता लिखित शिकायत करेंगे तो संबंधित डीलर के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।