परवेज़ अख्तर/सीवान:- सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड बन्धुहता गांव के मैदान में बंधुहाता प्रीमियर लीग के फाइनल मैच रविवार को UP सलेमपुर V/S RK स्टील के बिच खेला गया। जिसमे सलेमपुर ने जीतकर ट्राफी पर कब्ज़ा जमाया। सलेमपुर ने टॉस जीतकर फीलडिंग करने का निर्णय लिया और RK स्टील के खिलाड़ी ने बालेबाज़ी करने का निर्णय लीया। Rk स्टील ने 20 ओवर खेलकर 9 विकेट के नुक्सान पर 168 रन बनाया।
सलेमपुर जवाब में खेलने के लिए उतरे खिलाड़ी 13 ओवर में 168 रन बनाकर 8 विकेट से जित हासिल की। जिसमे बंधुहाता प्रीमियर लीग 2018 की ओर से मैच जितने वालो की बड़ा ट्राफी के साथ 51000 नगद इनाम दिया गया। और मैच हारने वालो के छोटा ट्राफी के साथ 21000 नगद इनाम दिया गया।
मुख्य अतिथि- मैरवा ब्लाक प्रमुख संजय कुस्वाहा (राजद) और जीरादेई के प्रखंड अध्य्क्ष हरिंदर सिंह पटेल (राजद) और नवाब अंसारी सुबाष मुखिय।
बंधुहाता प्रीमियर लीग सदस्य
फ़ैयाज़ खान, महबूब आलम, बिट्टू खान, अशरफ खान, सदाम खान, शाहरुख़ खान, Sk राजू, Sk पिंकू।