परवेज अख्तर/सीवान :- गुठनी-मैरवा मुख्य सड़क की जर्जर हालत के खिलाफ गुरुवार को ग्रामीण सड़क जाम कर प्रदर्शन किए। ग्रामीणों का कहना है कि गुठनी-मैरवा व गुठनी-मेहरौना सड़क दो माह से गड्ढे में तब्दील है। लेकिन आज तक इसका कोई भी स्थायी समाधान नहीं होने से ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि मुख्य सड़क रामजानकी मार्ग पर गोहरुआ, सरेया, तेनुआ, जतौर, कोढवालिया, केलहरुआ सहित कई जगहों पर टूट गयी है। जिससे सड़क हादसे में रोज लोग जख्मी हो रहे हैं। उनका आरोप था कि इसकी कई बार लिखित शिकायत करने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि इतनी बड़ी समस्या को नजरअंदाज किया जा रहा है। हंगामे की सूचना पर प्रमुख कुमोद नारायण सिंह व बीडीओ धीरज कुमार दुबे के समझाने पर लोग शांत हुए। मौके पर चुन्नु हाशमी, मुकेश राम, जितेंद्र कुमार, सोनू, अबराम, मृत्युंजय साह, दारोगा कुमार, कमलेश, रमेश, बबलू, रमेश पाल, स्वामीनाथ, रंगलाल, विजय, मुन्ना, शम्भु, अजय, पवन थे। सदर एसडीओ संजीव कुमार का कहना है कि इस तरह की समस्या से निपटने के लिए सड़क पर बने गड्ढे में गिट्टी, मिट्टी व ईंट डाला गया है। अतिक्रमण को हटाने के लिए जल्द कार्रवाई होगी।
गुठनी-मैरवा सड़क के जर्जर हालत के खिलाफ हंगामा
विज्ञापन