मैरवा में मुख्य नाला पर निर्माण के विरोध में हंगामा

0
mang
  • दो साल पूर्व नगर में जलजमाव पर तोड़ा गया था नाला
  • नाला पर स्लैब बनाने से नाराज लोगों ने किया हंगामा

परवेज अख्तर/सिवान: नगर के वार्ड नंबर दस में मुख्य नाले पर निर्माण कराने पर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। मोहल्ले के लोग सड़क पर उतर आये। कुछ समय के लिए प्राणगढ़ी रोड को जाम कर दिया। लोग नाले पर पक्का निर्माण कराने से नाराज थे। हंगामा की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य को रोक दिया। निर्माण कार्य रोके जाने के बाद लोग शांत हुए। मुख्य नाला को दो साल पूर्व जलजमाव के बाद लोगों ने तोड़ दिया था। इस मुख्य नाला से नगर के नाले का पानी झरही नदी तक पहुंचता है। मंगलवार की सुबह एक आवासीय परिसर से होकर गुजरने वाले नाले पर निर्माण की खबर सुनकर काफी संख्या में लोग जुट गये। लोग नाले पर निर्माण को तुरंत रोके जाने की मांग करने लगे। कार्य रोके जाने में देर होने पर लोग सड़क पर आकर हंगामा करने लगे। सड़क जाम होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस के सामने लोग नाले को बंद किये जाने का आरोप लगाने लगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्थानीय लोगों की नाराजगी को देखकर पुलिस ने कार्य को रोक दिया। जिसके बाद हंगामा करने वाले लोग वापस लौट गये। मोहल्ले के लोग नाला पर निर्माण से जलजमाव की समस्या बढ़ने की आशंका जता रहे हैं। दो दिन पूर्व इस नाले को लेकर बीडीओ ने जिला मुख्यालय में रिपोर्ट भी भेजी है। हालांकि मुख्य नाले के जमीन के स्वामित्व को लेकर स्थिति अबतक स्पष्ट नहीं हो रही है। सूत्रों के अनुसार मकान मालिक द्वारा बने हुए नाले की जमीन को निजी होने का दावा किया जाता रहा है। पूर्व में नाला को नहर में ले जाने के लिए जमीन का उपयोग किये जाने की बात बतायी जा रही है। अभी भी मुख्य नाला मकान मालिक के आवासीय परिसर से होकर गुजर रहा है।