परवेज अख्तर/सिवान:- यूपीएससी की पहली प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर अभिषेक ने जिले का ही नहीं बिहार का गौरव बढ़ाया है।अभिषेक के इस सफलता पर गांव ही नही इलाके में खुशी का माहौल है।जो अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र है। अभिषेक उपाध्याय जीबीनगर थाना क्षेत्र के सकरा गांव निवासी रंजन उपाध्याय के पुत्र हैं। उनके पिता एलआईसी एजेंट है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता तथा बड़े भाई ई. मंटू उपाध्याय को दिया है। अभिषेक ने बताया कि महाराजगंज अनुमंडल के केशव नगर स्थित विद्या मंदिर से मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद इंटरमीडिएट की पढ़ाई छपरा एमएस मेमोरियल कॉलेज से पूरी की। इसके बाद बीटेक की पढ़ाई करने के लिए एंट्रेंस देकर गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी गांधीनगर से बीटेक के लिए अपना दाखिला कराया।फर्स्ट ईयर की पढ़ाई के दौरान उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में पहली बार के प्रयास में सफलता हासिल कर लिया। उन्होंने बताया कि करोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है। लॉक डाउन समाप्त होने के बाद प्रशिक्षण के लिए देहरादून भेज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीटेक करने के दौरान सिविल सर्विस की तैयारी भी कर रहा था पहले ही प्रयास में सफलता मिल गयी। बचपन से ही मेरे मन में देश सेवा की भावना थी। इस सफलता से मेरे माता पिता का सपना पूरा हुआ है। एलआईसी का काम कर मेरे पिताजी ने इस मुकाम तक पहुंचाने का काम किया है।उसकी मां कुशल गृहणी है।अभिषेक तीन बहनों का इकलौता भाई है। जिसमें दो बहनों की शादी हो गयी है।
यूपीएससी की परीक्षा में अभिषेक ने सफलता हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया
विज्ञापन