परवेज अख्तर/सिवान:
शहर के पसनौली गगन स्थित हजरत बाबा मलीहुद्दीन शाह के मजार पर मंगलवार को 75 वां उर्स मेला का आयोजन किया गया. जिसमे हजारो की सख्या मे हिन्दू व मुस्लिम भाइयों ने एक साथ मिलकर मजार पर चादर पोशी की एवं मन्नते मागी. बताया जाता है कि बाबा मलीहुद्दीन शाह के मजार पर प्रत्येक साल उर्स का मेला लगता है. जिसके लिए बंगाल, उतरप्रदेश, एवं सारण प्रमंडल के अलावे काफी दूर दराज के इलाके से जाहरीनं शिरकत कि. बड़ी संख्या में मुस्लिम भाई-बहनों ने बाबा के मजार पर चादरपोशी कर अपने परिवार, राज्य एवं देश की सुख-समृद्धि, तरक्की की दुआएं मांगी. इस मजार की जो सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां हिन्दू व मुस्लिम दोनो समुदाय के लोग एक साथ मिलकर पूजा अर्चना व चादरपोशी करते है.
ऐसी मान्यता है कि इस मजार पर जो भी सच्चे दिल से मन्नत मांग लेता है. उसकी मन्नते जरुर पूरी हो जाती है. मजार पर चादरपोशी मे मुख्य अतिथि खानकाह दरगाह चिरागे रब्बानी गैसे जमानी उलीदपुर शरीफ उन्दरा शरीफ के गद्दी नसीब शाह हजरत मोहमद इजहार अहमद मोईनी के सरपरस्ती मे चादरपोशी कि गई. मेले में बच्चों के लिए झूला समेत खेल खिलौने, मिठाई, चाट, पकौड़े की दुकानें सजी हुई थी. बच्चों ने मेले का जमकर लुत्फ उठाया.इस मौके पर अब्दुल हन्नान,रोशन अली, मौलाना इसरारुल हक, मो.अब्दुल्लाह, शमशाद खान, गौहर अली, खालीद हुसैन, काशीद हुसैन, साहेब हुसैन, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष पशुराम सिंह, बच्चा बाबा, जोगेंद्र यादव, वासुदेव प्रसाद, जुलानी अंसारी, रिजवानुल्लाह उर्फ टुन्ना मिया, आदि मौजूद थे.