बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए करें अपने मत का प्रयोग: डीएम

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाए जा रहे जागरुकता कार्यक्रम के तहत स्वीप कोषांग द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। समाहरणालय परिसर में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। डीएम ने जिलेवासियों से हस्ताक्षर करते हुए यह संकल्प लेने का आह्वान किया कि तीन नवंबर को मतदान अवश्य देंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में शामिल पदाधिकारियों व आमलोगों ने शारीरिक दूरी का अनुपालन करते हुए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हस्ताक्षर अभियान में एडीएम रमण कुमार सिंहा, स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह डीआरडीए निदेशक मृत्युंजय कुमार, उप विकास आयुक्त दीपक कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर करते हुए लोगों से अपील की कि आप अपने अधिकार को ना भूलें और लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर अन्य सभी आवश्यक कार्य की तरह ही अपने तथा अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपना मतदान अवश्य करें।