नहीं रहे उस्ताद शायर सैयद अख्तर इमाम

0

परवेज अख्तर/सीवान:
जिले के एमएच नगर थाना के हसनपुरा निवासी उस्ताद शायर सैयद अख्तर इमाम का गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान पटना में निधन हो गया. वे 85 वर्ष के थे. वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उनका पटना फोर्ड हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. गुरुवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. उनकी अंतिम संस्कार उनके आबाई गांव हसनपुरा मखदूम साहब दरगाह में आज शुक्रवार 12 बजे जूमा नमाज के बाद सुपुर्द खाक किया जाएगा. दिवंगत सैयद अख्तर इमाम का जन्म 1937 में हुआ था. सीवान जिला के मशहूर शायरों में शुमार थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिनको उस्ताद शायर भी कहा जाता था. उन्होंने अपने जीवन काल में अनेक शायरी व मरसीया लिखी. वे हुसैनगंज हाई स्कूल में साइंस टीचर के तौर पर सेवानिवृत्त हुए थे. निधन के पश्चात हसनपुरा व हुसैनगंज सहित तमाम क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गयी. सागर अली,शमीम मौलाना,प्राचार्य पंजतन साहब, एमएस हाई स्कूल हुसैनगंज आमीर,बाबु हवेली, जॉन अली,इसरार हैदर,तकी इमाम,नाजीस, वकार हसन, सहित सैकड़ों लोगों ने शोक ब्यक्त करते हुये दिवंगत की आत्मा की शांति के लिये परवर दिगार से दुआ की. इसकी सूचना दिलशाद हुसैन उर्फ प्यारे बाबु ने दी.