बड़हरिया में चार टीकाकरण केंद्रों में कुल 139 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

0

परवेज अख्तर (संवाददाता), सिवान: बीडीओ अशोक कुमार व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में प्रखंड मुख्यालय के जीएम हाइ स्कूल बड़हरिया व राछोपाली पंचायत के प्रावि सानी कुड़वा, प्रावि श्यामपुर व उमवि राछोपाली टीकाकरण केंद्रों पर रविवार को 139  लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. बतादें कि जीएम हाइ स्कूल बड़हरिया सहित सभी वैक्सीनेशन सेंटरों पर 44 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण किया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जेएस एस कृष्ण कुमार मांझी ने बताया कि टीकाकरण एक्सप्रेस के माध्यम से राछोपाली पंचायत के प्रावि सानी कुड़वा, प्रावि श्यामपुर व उमवि राछोपाली में 45 वर्ष व उसके ऊपर के 92 लोगों का टीकाकरण किया गया. जिसमें 78 लोगों को पहली व 14 लोगों को दूसरी डोज दी गयी. वहीं जीएम हाइ स्कूल, बड़हरिया में 47 लोगों का टीकाकरण किया गया. इस प्रकार प्रखंड में कुल 139 लोगों का टीकाकरण किया गया. साथ ही, सीएचसी बड़हरिया में नोडल पदाधिकारी डॉ अनूप कुमार के नेतृत्व में 28 लोगों का सैंपल लेकर एंटीजन किट से जांच की गयी. सभी जांच रिपोर्ट नेगेटिव पायी गयी. जबकि 13 लोगों का सैंपल लेकर आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए पटना भेज दिया गया.