परवेज अख्तर (संवाददाता), सिवान: सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में निवास करनेवाले 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों को सुगमता से कोविड-19 का टीका उपलब्ध कराने के लिए आज से चलंत वैन द्वारा टीकाकरण की शुरुआत बड़हरिया प्रखंड की कुंड़वा पंचायत से की गई। इसके तहत पंचायत के सुरवलिया, मंसाहाता,सहबाचक और कुंड़वा में चलंत वैन के टीकाकर्मियो द्वारा लोगों का टीकाकरण किया गया। प्रखंड के सभी पंचायतो में चलंत वैन के माध्यम से वैसे सभी लोगों का टीका करण किया जाएगा जो दूर स्थित टीकाकरण केंद्र पर जाने में किसी करण से असमर्थ हैं। इस चलंत वैक्सीनेशन एक्सप्रेस का उद्देश्य है कि किसी भी पंचायत का एक भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित नहीं रहे। इसके लिए अलग से प्रत्येक पंचायत में तीन केंद्र स्थापित कर दस बजे से पांच बजे तक सघन टीकाकरण की शुरुआत भी आज से की गई।
इसके तहत बड़हरिया प्रखंड की औराईं पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय औराईं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भलुईं और प्राथमिक विद्यालय महम्मदपुर में पैंतालीस वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। गुरुवार को इसी कार्यक्रम के अंतर्गत बड़हरिया प्रखंड की पकड़ी पंचायत में टीकाकरण किया जाएगा। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीण अंचल में जागरूकता आवश्यक है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना का टीकाकरण करा सकें। उन्होंने कहा कि समाज के कुछ लोग अज्ञानतावश या किसी अफवाह के कारण टीका नहीं ले रहे हैं। प्रत्येक समझदार एवं समाज के प्रबुद्ध व्यक्ति का यह कर्तव्य बनता है कि ऐसे दिक्भ्रमित लोगों को वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए टीका लेने के लिए प्रेरित करे।