परवेज अख्तर /गोपालगंज:-सूबे में लॉक डाउन के दौरान व्यवसासियों के साथ लूटपाट,हत्या व छिनतई जैसी घटनाओं के विरोध में वैश्य महासभा की मीरगंज इकाई के द्धारा रविवार को वैश्य धर्मशाला में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व प्रसिद्ध व्यवसायी व वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव राजेश केशरी ने किया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव श्री केशरी ने कहा कोरोना संकट के बीच सूबे के व्यवसायियों ने गरीबों को निवाला प्रदान किया है।
लेकिन इस दौरान उन व्यवसायियों के बेलगाम हो चुके बदमाशों ने लूटपाट व हत्या तक की वारदातों को अंजाम दिया है। जिसके बाद व्यवसायियों में दहशत का माहौल है। ऐसे में सरकार के द्धारा व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया। सरकार व्यवसायियों को सुरक्षा देने व बदमाशों पर लगाम लगाने में विफल रही है। मौके पर संतोष कुमार,अशोक गुप्ता,अनूप केशरी,दीपक कुमार,कृष्णा मोहन प्रसाद,अरूण केशरी,दीपक कलवार आदि थे।