पेंशन योजना, वरीयता वेतन लागू कराना पहली प्राथमिकता : दिनेश सिंह
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के निराला नगर संघ भवन में रविवार को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक अध्यक्षता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष पंचानंद मिश्र की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शिक्षकों की समस्या से संंबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके पूर्व बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के उप महासचिव दिनेश सिंह को फूलमाला से स्वागत किया गया। बैठक में दिनेश सिंह ने जिला संगठन को काफी मजबूत बनाने पर चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षकों की समस्या के लिए हमेशा आगे रहूंगा। चाहे जिला हो या राज्य स्तर पर हो हम मदद करने का संकल्पित हूं। हमारे जिले का संघ काफी तत्पर है। यह संघ का दायित्व रामप्रवेश सिंह के नेतृत्व में काफी बेहतर किया है और आगे भी करेगा। वहीं उन्होंने संघ की सदस्यता अभियान पर भी जोर देने को कहा, इसके पहले सभी वक्ताओं की बातों को सुन अपनी सहमति जताई।
उन्होंने गुजरात में होने वाले आल इंडिया प्राइमरी टीचर्स कांफ्रेंस में जाने की पहल की। उन्होंने पेंशन योजना, वरीयता वेतन को लागू कराने की बात कहते हुए कहा कि यह मेरी पहली प्राथमिकता है। इसके पहले संघ के प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह ने कहा कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की मिलीभगत एवं प्रखंड में पदस्थापित लेखा सहायकों के चलते विद्यालयों में प्रभार को लेकर अराजकता की स्थिति बनी हुई है। अब तक इस मामले में द्वय को दोषी मानते हुए जिला पदाधिकारी से प्राथमिकी करने की मांग की है। वहीं कार्यकारिणी प्रधान सचिव विश्वमोहन सिंह ने भी एमएसीपीएस पर चर्चा व अग्रेतर कार्रवाई करने की मांग की।
वहीं जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर ने 11 से 13 मई को गुजरात में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सम्मेलन पर विचार करते हुए चलने का आह्वान किया। मौके पर वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला सचिव कुणाल कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, रमाकांत चौधरी, संजय सिंह, पारसनाथ पांडेय आदि उपस्थित थे।