परवेज अख्तर/सिवान: बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं एमएलसी केदारनाथ पांडेय के निधन पर शोक सभाओं का दौर बुधवार को भी जारी रहा। इस मौके पर विभिन्न संगठनों ने शोक व्यक्त करते हुए उनके निधन पर शिक्षा जगत में अपूरणीय क्षति बताई है। शहर के डाक बंगला रोड स्थित डा. यतींद्रनाथ सिन्हा के आवास पर उनकी अध्यक्षता में प्रगतिशील लेखक संघ एवं पीपुल्स कल्चरल स्क्वाड सिवान के साहित्यकारों, कलाकारों, बुद्धिजीवियों द्वारा शोक सभा आयोजन दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। साथ ही उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। डा. सिन्हा ने कहा कि पांडेय बलिया जिले के कोटवा नारायण गांव के थे, लेकिन उनकी कर्मभूमि सिवान एवं बिहार ही रही। वहीं रंगकर्मी डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि केदार बाबू शिक्षक के साथ एक कुशल नाट्यकर्मी भी थे।
शाेक व्यक्त करने वालों मं उस्ताद शायर कमर सिवानी, माे. अनवर, अनिल कुमार शर्मा, पारसनाथ श्रीवास्तव, रामबाबू प्रसाद, बच्ची देवी, सुषमा सिंह, कुमारी निभा द्विवेद्वी, कन्हैया, कमल किशोर प्रसाद, वीरेंद्र कुमार पांडेय, उमाशंकर प्रसाद, अशेाक कुमार गुप्ता आदि शामिल थे। वहीं केदारनाथ पांडेय के निधन पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामेश्वर पाठक, प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह, शिवसागर सिंह, मिश्री राम, विक्रमा पंडित, फणिंद्र मोहन सिन्हा, शिवशंकर मिश्रा, जयचंद प्रसाद, वीरेंद्र सिंह, योगेंद्र तिवारी, रमाकांत चौधरी, जैनुद्दीन, नरेंद्र शुक्ला, विश्वमोहन कुमार सिंह, जिला परवक्ता कुमार राजकपूर (टीपू) ने गहरा शोक व्यक्त करते उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
वहीं दूसरी ओर जीरादेई के चांदपाली निवासी सीपीआइ नेता सैफतुल्लाह उर्फ गोरख बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदारनाथ पांडेय की अंत्येष्टि में शामिल होकर पटना से मंगलवार की देर शाम लौट कर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से शिक्षक समाज और कम्युनिस्ट पार्टी को बड़ी क्षति हुई है। वहीं बसंतपुर स्थित यमुना प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका उर्मिला की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर सभी शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित थीं।