परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के उसरी स्थित मदरसा मखदुमिया अनवारुलउल्लुम बारहगांवा में चल रहे वास्तानिया की परीक्षा कदाचारमुक्त वातावरण में शनिवार को संपन्न हो गई। हाफिज दुआ मोहम्मद ने बताया कि परीक्षा में 144 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। उन्होंने बताया कि शनिवार को गणित व विज्ञान विषय की परीक्षा ली गई। परीक्षा विगत एक मार्च से चल रही थी।
विज्ञापन
		
इस दौरान कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन किया गया। परीक्षा में चैनपुर, गोपालपुर, सिसवन, रघुनाथपुर, आंदर, मंद्रापाली, उसरी, शेखपुरा आदि गांव के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। परीक्षा को कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए हाफिज अहमद रजा, मौलाना अबुल कलाम, हाफिज मेराज, जाहिद इकबाल, मौलामा हजरत गुलाम, मौलाना शमीम, मौलाना हासिम, मोहम्मद मिन्हाज आलम आदि उपस्थित थे।
 
            
 
		
 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													