परवेज अख्तर/सिवान:
बुधवार को गोपालगंज मोड़ पर एएसडीओ अभिषेक चंदन के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान कई वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया.साथ ही जो लोग बिना मास्क पहने बेवजह घूम रहे थे.उनसे भी जुर्माना लिया गया.इस दौरान नगर इंस्पेक्टर ने शहर में बिना मास्क पहने मिले लोगों को पकड़ कर सड़क पर ही फटकार लगाई.साथ ही बिना मास्क पहने मिलेलोगों से एक एक हजार रुपये जुर्माना भी वसूला.जबकि बिना हेलमेट और ट्रिपलिंग पर वाहनों से 20 हजार से अधिक जुर्माना वसूला गया.
इस दौरान मुफस्सिल थाना पुलिस ने पांच वाहनों से छः हजार और नगर थाना पुलिस ने बिना मास्क वाले 38 लोगों से 19 सौ रुपये जुर्माना वसूला.इस दौरान पुलिस ने लोगों को बताया कि खुद तथा समाज को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाने के लिए जरूरी है कि हम हमेशा मास्क का उपयोग करें.सदर बीडीओ रमेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले में वाहन व मास्क जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान बाइक, चार पहिया,ऑटो,पैदल लोगों का भी मास्क चेक किया तथा बिना मास्क पहनने वालों से पचास रुपए का जुर्माना किया गया.उन्हें हमेशा मास्क पहनने की नसीहत भी दी जा रही है.