✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर शहर में सोमवार की देर शाम एक साथ सात जगहों पर एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के निर्देश पर नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम के नेतृत्व में सघन बाइक जांच अभियान चलाया गया। जांच अभियान बबुनिया मोड़, स्टेशन मोड़, डीएवी मोड़, पीदेवी मोड़, अस्पताल रोड, फतेहपुर बाइपास मोड़ पर चलाया गया। इस दौरान डेढ़ दर्जन से अधिक बाइक से हजारों रुपये जुर्माना वसूला गया। नगर थाना की टीम सहित एसएसबी के जवान भी शामिल थे। जांच अभियान के दौरान बाइक चालकों से कागजात के साथ बाइक की डिक्की की भी जांच की जा रही थी।
पुलिस की नजर विशेष रूप से पल्सर बाइक, अपाची व रेसिंग बाइक सवार पर थी। जांच के दौरान संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस बाइक चलाने वालों से पूछताछ भी कर रही थी। बता दें कि बीते दिनों जिले में हत्या, लूट, छिनतई जैसे घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। इधर बाइक जब्त होते ही कई पैरवीकार बाइक छुड़ाने की जुगत में थाने पहुंचने लगे, लेकिन पुलिस की कार्रवाई के सामने पैरवी करने वालों की एक न चली। जुर्माना की राशि देने के बाद ही बाइक को छोड़ा जा रहा था।