परवेज अख्तर/सिवान:- लोकसभा चुनाव के दिन वोटरों मी वोट करने करने का गजब का उत्साह दिखा। आधी आबादी की भागीदारी कहीं से भी कम नहीं दिखी। पुरुष मतदाताओं से लंबी कतार महिला मतदाताओं की रही। वे कतार में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करती देखी गई। कहीं-कहीं तो भीड़ अधिक होने के कारण उन्हें घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ा। इसमें नई नवेली दूल्हन, युवतियां सुबह ही पहचान पत्र के साथ बूथों पर अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई।महाराजगंज लोकसभा चुनाव में रविवार को भगवानपुर हाट, बसंतपुर, लकड़ी नबीगंज, गोरेयाकोठी तथा महाराजगंज प्रखंड में महिलावोटरों की जमकर भागीदारी रही। शायद ही कोई ऐसा बूथ नहीं दिखा जहां महिला वोटरों कीकतार पुरुष वोटरों से लंबी नहीं हो। एसएस हाई स्कूल भगवानपुर, प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बूथ, राजकीय मध्य विद्यालय रामपुर दीघरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चोरौली, मध्य विद्यालय बसंतपुर आदि केंद्रों पर सुबह से ही महिला वोटरों की लंबी कतार देखी गई। मतदान को ले मुस्लिम महिला वोटरों में काफी उत्साह देखा गया।
घूंघट की ओट से वोट की चोट
विज्ञापन