बिना मास्क के बैठे एसआई पास बैठे व्यक्ति को खिला रहे चना
परवेज अख्तर/गोपालगंज :- कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर जहां पूरे देश में लॉक डाउन घोषित कर लोगों को घरों में रहने की अपील की अपील की का रही है. राज्य सरकार ने मास्क को अनिवार्य कर दिया है. जिसके लिए अक्सर पुलिस सख्ती करती नजर भी आती है. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा, गोपालगंज जिले के भोरे थाने में कार्यरत एसआई सीताराम पांडे का वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है. 14 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में एसआई सीताराम पांडेय हुस्सेपुर बाज़ार में दो लोगों को अपने पास बैठा कर बिना मास्क लगाये बाजार के एक दुकान को खुलवा कर, चने चबाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में आगे दिख रहा है कि एसआई सीताराम पांडेय बिना सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखें पास में बैठे दो लोगों को अपने हाथ से चना खिलाते और खाते नजर आ रहे हैं. हालांकि ‘आज’ खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. लेकिन इस वीडियो ने गोपालगंज पुलिस के इमेज को दागदार करने में कोई कसर नहीं छोड़ा है. हैरानी की बात यह है कि इस महामारी में जहां लोगों को घरों में रहने का अपील जिला प्रशासन बार-बार कर रहा है. ताकि संक्रमण की चेन को रोका जाय. वहीं ऐसे हालात में महामारी से लापरवाह थाने के एसआई खाने के चक्कर में कानून को ही भूल गए.