परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के पचरुखी प्रखंड के घोरगहिया गांव में डीलर द्वारा दिसंबर महीने का राशन अवैध रूप से बिक्री कर देने से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीण गुड्डू सिंह, रूपेश कुमार सिंह, अनूप कुमार, नीलू सिंह, नीतू सिंह, तारा देवी, विमला देवी, शत्रुघ्न सिंह, विद्यावती देवी, चंदन शर्मा, अनिल कुमार सिंह, शीला देवी, रीता देवी, चंद्र मोहन सिंह, हरिराम सिंह आदि कहना है कि घोरगहिया गांव निवासी डीलर जितेंद्र कुमार सिंह दिसंबर महीने का राशन अवैध रूप से ब्लैक में बेच दिया है. जब ग्रामीण दिसंबर महीने का राशन लेने के लिए उनके घर पर गए तो उन्होंने बोला कि अभी तक आपूर्ति विभाग से राशन नहीं मिला है. इसके बाद ग्रामीणों से रजिस्टर पर हस्ताक्षर एवं निशान ले लिए. पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि दिसंबर महीने की राशन खाद आपूर्ति विभाग से नहीं मिला है इसलिए आप लोग रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर दीजिए. जिसके बाद हम आवेदन और कॉपी दिखा कर दिसंबर महीने का राशन का उठाव करेंगे, लेकिन अभी तक राशन नहीं मिला. पूछे जाने पर बता रहे हैं कि आप सभी दिसंबर महीने का राशन का उठाव कर लिया है. इस तरह की बात सुनने के बाद ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पचरुखी को आवेदन देकर राशन उठाव की मांग की है. इस संबंध में बीडीओ डाक्टर इस्माईल अंसारी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा आवेदन मिला है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
ग्रामीणों ने लगाया डीलर पर खाद्यान्न बेचने का आरोप
विज्ञापन