जामो में कालाबाजारी को ले जा रहे अनाज को ग्रामीणों ने पकड़ा, थाने को आवेदन

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के जामो थाना क्षेत्र के बलडीहा गांव में मंगलवार की सुबह कालाबाजारी के लिए जा रहे पीडीएस अनाज को पिकअप सहित ग्रामीणों ने पकड़ लिया और इसकी सूचना जामो थाने को दी। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पर डीलर पहुंच गया और उसने पुलिस के पहुंचने के पूर्व धक्का मुक्की कर पिकअप सहित चालक को भगा दिया। करीब ढाई घंटे बाद पुलिस जांच को पहुंची तो उसे ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि बलडीहा पंचायत के डीलर काशीनाथ राय के यहां से पिकअप पर 40 बोरा गेहूं व चावल कालाबाजारी के लिए कहीं ले जाया जा रहा था, जिसे पकड़ लिया गया और इसकी सूचना जामो थाने को दी गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सूचना मिलते ही डीलर वहां पहुंच कर लोगों संग धक्का-मुक्की कर चालक को पिकअप सहित वहां से भगा दिया। इससे गुस्साए लोगों ने पुलिस के तुरंत वहां नहीं पहुंचने से आक्रोश व्यक्त किया तथा डीलर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने तथा उसकी गिरफ्तारी की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि प्रशासन की मिलीभगत से डीलर गरीबों को राशन ने देकर कालाबाजारी कर देते हैं। इसकी शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से डीलरों का मनोबल बढ़ता जाता है। बलडीहा निवासी राजकुमार यादव ने जामो थाने में आवेदन देकर डीलर तथा चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।