परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के जी.बी.नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार स्थित गंडक नहर पुल के पास बुधवार की रात्रि मोबाइल छीनने के दौरान ग्रामीणों ने दौड़ा कर एक युवक को पकड़ लिया तथा मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया।ज्ञात हो कि जीबी नगर थाना क्षेत्र के गंडक नहर पुल के पास बुधवार की रात तरवारा दक्षिण टोला निवासी प्रदीप राम और उनके कुछ साथी टहल रहे थे। इस दौरान अपाची पर सवार तीन अपराधी आए और प्रदीप राम एवं उनके साथी की मोबाइल छीन ली।पीड़ित द्वारा हो-हल्ला करने पर कुछ ग्रामीण पहुंच गए और भागने के क्रम में एक अपराधी को दौड़ा कर लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने के बाद इसकी सूचना थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने पकड़े गए युवक को सौंप दिया।
पकड़े गए युवक की पहचान गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के लधी सरारी गांव निवासी मनु दुबे के रूप में हुई है।वहीं अन्य दो अज्ञात अपराधी अंधेरा का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए मनु दुबे के साथ उजले रंग की अपाची बाइक को जब्त करते हुए थाना लाई है। गिरफ्तार अपराधी मनु दुबे से पूछताछ के बाद पुलिस ने गोरेयाकोठी थाना के साथ छापेमारी करते हुए लधी गांव निवासी कमलेश्वर बिन को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मनु दुबे के विरुद्ध गोरेयाकोठी व महाराजगंज थाना के अलावा सीमावर्ती थाने में छोटी-बड़ी कई आपराधिक घटनाएं दर्ज हैं।
इसके पहले मनु दुबे को गोरेयाकोठी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजी थी। उसके बाद वह जमानत पर रिहा होकर घर आया था। पुलिस ने बताया कि इसके अलावा पुलिस सभी बिदुओं पर मनु दुबे के विरुद्ध आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है तथा जीबी नगर थाना से प्रदीप कुमार राम के द्वारा दी गई आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मनु दुबे तथा कमलेश्वर बिन को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया।