ग्रामीणों ने पकड़ा पशु से भरा ट्रक, सड़क जाम कर हुई जमकर नारेबाजी

0
pashu baramad

एक घंटा से अधिक समय रहा यूपी०बिहार मुख्य मार्ग जाम

आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ किया नारेबाजी

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के श्रीकलपुर चेकपोस्ट से गुजरने के 500 कदम दूरी पर ग्रामीणों ने पशु से लोडेड ट्रक को घेर लिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दिया. एक घंटे बाद पहुंचे थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया. हालांकि इसके पहले उन्होंने एएसआई सुमेन्द्र पासवान को मौके पर भेज कर लोगों समझाने की कोशिश की थी. ग्रामीण सड़क जाम कर वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे. बाद में पुलिस कप्तान नवीन कुमार झां और देवरिया पुलिस कप्तान श्रीपति मिश्र से वार्ता कर स्वतः सड़क जाम हटाकर गुठनी पुलिस को ट्रक सौंप दिया. ग्रामीणों ने बताया यह ट्रक यूपी से आ रहा था और यूपी के मेहरौना चेकपोस्ट पर यूपी पुलिस को काफी मोटी रकम देकर बिहार क्षेत्र में बढ़ा दिया. जिसको पैसा देते एक युवक ने देख लिया.track se pashu baramad युवक को शंका हुआ कि ट्रक में क्या ऐसा है कि 20 हजार से अधिक पैसा चेकपोस्ट पर देकर बिहार क्षेत्र में जा रहा है. युवक ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को देते हुए ट्रक की रेकी करने लगा.ट्रक चालक श्रीकलपुर चेकपोस्ट पर गार्डों को ट्रक में ही कुछ देते हुए बिना रुके आगे बढ़ गया. ट्रक श्रीकलपुर चेकपोस्ट ज्योही पार किया, त्योंही युवक ने आगे बढ़कर गाड़ी सामने लाकर रोक दिया. तब तक ग्रामीण पहुंच गये. ग्रामीणों के देख ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. ग्रामीणों ने ट्रक की पड़ताल की तो क्रूरता के साथ पशु लोड किये गये थे. क्रूरता के साथ लोड किये गए पशुओं को देख ग्रामीण आक्रोशित हो गये और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर सीवान और देवरिया पुलिस कप्तान को सूचना दी. थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार ने कहा ट्रक को जप्त कर लिया गया है और प्राथमिकी दर्ज की जा रही है तथा पशुओं को तत्काल खाने पीने की व्यवस्था की जा रही है. पशु तस्करों को पकड़ने की गंभीरता से कार्रवायी की जायेगी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali