परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के नौतन थाना क्षेत्र के चफवाँ में ग्रामीणों ने बोलेरो लूटेरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बतादें कि जगदीशपुर गाँव निवासी नितिन कुमार सिंह और उनके चचेरे भाई राजन सिंह दोनों की बोलेरो गाड़ी ड्राइवर लेकर साटा में चफवाँ जा रहे थे।चफवाँ गाँव से पहले सिसवाँ-तिलमापुर मुख्य मार्ग पर राजन सिंह की गाड़ी आगे निकल गई थी।तभी दो बाइक पर सवार छह लूटेरों ने नितिन कुमार सिंह के बोलेरो को रोककर ड्राइवर से चाभी ले लिया। इतने में ड्राइवर ने मौका देखकर गाड़ी मालिक तथा दूसरे ड्राइवर को मोबाइल फोन पर इसकी सूचना दी।
लूटेरे गाड़ी लेकर तिलमापुर की ओर निकले ही थे, कि अगली गाड़ी के ड्राइवर ने गाड़ी को बीच सड़क पर आड़ी लगाकर रास्ता रोक दिया तथा शोरगुल कर गाँव वालों को इकट्ठा कर दिया और गाँव वालों ने लूटेरों को घेर लिया। इसी बीच मौका देखकर एक बाइक पर सवार होकर तीन लूटेरे भागने में सफल हो गए। तभी गाड़ी मालिक के यहाँ से भी दर्जन भर लोग पहुंच गए और पुलिस को सूचना देकर लूटेरों को अपने साथ लेकर जगदीशपुर आ गये। वहीं सूचना पाकर पुलिस ने पहुंचकर लूटेरों को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ करने लगी। इस संबंध में थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार ने बताया कि तीनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।