परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के गुठनी प्रखंड के जतौर पंचायत स्थित भलुआ गांव के ग्रामीणों ने पूर्व उपप्रमुख तथा मुखिया प्रतिनिधि के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में एकत्र होकर अधिकारियों के आने का इंतजार करने के बाद प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि हमलोंगों का राशन जमुआव गांव में मिलता है और वहां जाने पर डीलर द्वारा भिन्न भिन्न बहाना बनाकर वापस किया जाता है. जिससे परेशानी होती है.
इसलिये हमलोग का राशन भगवानपुर गांव के डीलर के यहां किया जाय. पूर्व उपप्रमुख अवध बिहारी तथा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता ने एसडीओ तथा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सूचित कर मौके पर आने के आग्रह किया था, मगर कोई अधिकारी नहीं आया. काफी इंतजार करने के बाद ग्रामीण आवेदन लिखकर अपने अपने घर वापस चले गये. ग्रामीणों ने जमुआव के डीलर पर कई आरोप लगाते हुए शीघ्र बदलकर भगवानपुर गांव के डीलर के यहां करने की बात कही.