नेपुरा गांव में सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

0
dharna

जेई व मुखिया पर मनमानी का लगा आरोप

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के दरौली प्रखंड के नेपुरा गांव में बुधवार घटिया सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जेई व मुखिया पर मनमानी का आरोप लगाया। ग्रामीणों का आरोप था कि दरौली- नेपुरा, नेपुरा उकडेरी, डुमरहर-नेपुरा मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप था कि 800 मीटर बनने वाली इस पीसीसी सड़क में जो भी सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है वह काफी घटिया है। प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने कार्य को रोक दिया। ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। इसकी सूचना मिलते ही मुखिया वीरेंद्र राजभर मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ग्रामीणों का आरोप था कि इस सड़क का निर्माण घटिया सामग्री से किया जा रहा है। जिसके बाद मुखिया ने वहां से गिट्टी, बालू, सीमेंट, ईंट और निर्माण कार्य में लगने वाले सामग्री को वापस भेज दिया। ग्रामीणों का स्पष्ट कहना था कि सड़क निर्माण का कार्य मानक के अनुरूप होना चाहिए। अगर मानक के अनुरूप सड़क निर्माण का कार्य नहीं होगा तो इसके खिलाफ हम बीडीओ, सीओ, एसडीओ, डीएम, डीडीसी समेत अन्य पदाधिकारियों से इसकी शिकायत करेंगे।

मौके पर दिलीप पांडेय, आशुतोष कुशवाहा, अमित चौबे, राधामोहन चौहान, गुड्डू दुबे, रामजी यादव, जयराम पांडेय, सिगलु पांडेय, अखिलेश पांडेय, विनोद पांडेय, नागेंद्र दुबे, राजेश पटेल, केदार दुबे, बलिद्र पटेल, राजनारायण उर्फ सिपाही कुशवाहा, मनु गोड़, धर्मदेव दुबे, प्रफुल्ल पांडेय, प्रमोद पांडेय, राजकुमार पांडेय मौजदू थे। इस संबंध में बीडीओ लालबाबू पासवान ने बताया कि प्रदर्शन की सूचना मिली है। मामले की गंभीरता से जांच करके इसमें शामिल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।