परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के हसनपुरा प्रखंड के अरंडा पंचायत में विगत दीपावली के दिन उत्पाद विभाग सीवान की टीम द्वारा की गई छापेमारी में किराना दुकान से सात बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया था. जिसमें अरंडा पंचायत के मुखिया पति मोतीलाल प्रसाद को आरोपित किया गया है. यही नहीं आरोपी के घर व अन्य जगहों की भी तलाशी ली गई थी. जहां से कुछ बरामद नहीं हुआ था. वहीं आरोपित द्वारा बनाये गए एक भवन का वायरल वीडियो जो ग्रामीणों ने बताया की चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसमें करीब 30 की संख्या में लोग बैठ कर जुआ खेल रहे है. बता दें की एमएचनगर थाना के ठीक पीछे शराब व जुआ धड़ल्ले से चल रहा है, लेकिन प्रशासन के कान तक जूं नहीं रेंगता हैं. वही उत्पाद विभाग ने जुआ खेलते हुए देखा और इन लोगों को छोड़ दिया यह एक सोचने का विषय है. वहीं आरोपित की पत्नी ने अपने बयान में पति को सोची समझी साजिश के तहत शराब के मामलें में गलत आरोप लगाकर फंसाने की बात कह रही है. उसका यहां तक कहना है कि मेरा कोई भी किराना का दुकान नहीं है. वहीं लोगों का कहना है कि आरोपी के ऊपर हुसैनगंज थाना कांड संख्या 136/2018, हुसैनगंज थाना कांड संख्या 179/2016, रघुनाथपुर थाना कांड संख्या 197/2017 व महादेवा ओपी 502/2017 में मुकदमा चल रहा है. फिर भी प्रशासन के नाकों के नीचे आरोपी शराब व जुआ का धंधा जोरों पर हो रहा है.
हसनपुरा में वायरल वीडियो को ले ग्रामीणों में चर्चा
विज्ञापन