सड़क को लेकर विधायक के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

0

दर्जनों लोगों ने विधायक के खिलाफ की नारेबाजी

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जीरादेई प्रखंड के चंदौली गंगौली पंचायत के गजियापुर में सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा गुरुवार को फुट गया. दर्जनों लोगों ने आक्रोशित होकर तख्ती लेकर विधायक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. ग्रामीणों ने आरोप लगया की विधायक चुनाव जीतते ही हमलोगों के गांव आये थे. और वादा करके गए कि जल्द ही सड़क का निर्माण कराया जाएगा. लेकिन पांच साल बीत गया. विधायक ने सड़क का निर्माण नहीं कराया. सड़क निर्माण को लेकर कई बार विधायक से आग्रह भी किया गया है. लेकिन विधायक द्वारा केवल आश्वासन ही मिलता है.

ग्रामीणों ने कहा कि बारिश की वजह से हमलोगों के यहां सारे रास्ता ब्लॉक हो गया है. घर से निकलना मुश्किल हो गया है. सबसे ज्यादा परेशानी उस वक्त हो जाती है जब किसी व्यक्ति की तबियत खराब हो जाती है. मरीज को चारपाई पर लेटा कर डॉक्टर के पास ले जाया जाता है. अल्पसंख्यक गांव होने के वजह से विधायक द्वारा सड़क का निर्माण नहीं कराया गया. ग्रामीणों ने हाथ मे तख्ती ले कर विधायक लापता है के नारे लगा रहे थे. हंगामा करने वालो में मुख्यरूप से शहनवाज आलम, मो. नवाज आलम, मो. नसरुद्दीन, मो शमशेर, मो. राज, आशिफ अली, अजीबुदुल्लाह अली, मुखताब अली, परवेज आलम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. इस संबंध में विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि सड़क निर्माण का मेरे द्वारा कोई वादा नहीं किया गया था. मेरे विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत यह गांव पड़ता है. बरसात बाद उस सड़क में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.