जिप उपाध्यक्ष ने हो रहे निर्माण कार्यो का लिया जायजा
परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के भीखपुर पंचायत अंतर्गत महानगर में संपर्क सड़क व दलित बस्ती के विभिन्न गलियों में हो रहे सड़क निर्माण कार्य से ग्रामीणों में खुशी की लहर है. इधर जिप उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बुधवार की सुबह महानगर पहुंच, हो रहे सड़क निर्माण कार्यो का जायजा लिया, उन्होंने लोगों से अपील कर कहा कि गली नाली वह बस्ती के विभिन्न समस्याओं पर कम किया जाएगा वह कोई भी घर नाली गली व पीसीसी से वंचित नहीं रहेगा, सभी गलियों में फेवर ब्लॉक लगाकर निर्माण कार्य कराई जाएगी ताकि भविष्य में वर्षा के समय गली व सड़क धसती है तो फेवर ब्लॉक को उखाड़ कर पुनः मिट्टीकरण कर मरम्मत कार्य कराई जा सकती है.
उन्होंने ग्रामीणों से हो रहे कार्यों में सहयोग की करने की बात कही, हालांकि ग्रामीणों ने सोख्ता भी बनवाने की मांग की उपाध्यक्ष ने कहा कि जो भी घर नाली से वंचित रहेगा वहा सोख्ता का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावे दलित बस्ती के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित पाइन तक जाने वाली कच्ची सड़क पर मिट्टी करण करने की मांग की है. वहीं ग्रामीणों ने कहा की गलीयो में ईटाकरण व पीसीसी कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन से वर्षों से मांग की जा रही थी बावजूद अधिकारियों ने मांगों को नजरअंदाज करते आये हैं, तब जिप उपाध्यक्ष के पहल पर महानगर दलित बस्ती का सर्वांगीण विकास कराई जा रही है. मौके पर रामबाबू श्रीवास्तव,हरेराम चौहान, धुरेधंर राम, नरसिंह राम, कृष्णा राम, मजिन्द्र राम, कमलदेव राम, मुनीलाल राम, जगलाल साह, दीपक कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.