परवेज अख्तर/ सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सारीपट्टी गांव में गुरुवार को भूमि विवाद को ले दो पक्षों में हुई मारपीट में एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घायल महिला राजदेव पांडेय की विधवा शैल कुंवर है। जिसे इलाज के लिए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया था। शनिवार को इलाज कराने के बाद घर आई वृद्धा को देख आक्रोशित लोगों ने उसे एनएच पर रखकर सड़क जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे। लगभग दो घंटा तकएनएच 101 को जाम कर आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग आक्रोशित करते रहे। सड़क जाम का नेतृत्व वार्ड सदस्य तारा देवी, गोलू पांडेय, राजकुमार पांडेय, भरत पांडेय, भगवान पांडेय, रामजी पांडेय, सोनू गुप्ता आदि कर रहे थे। सड़क जाम होने से लगभग दो घंटा तक वाहनों का कतार लगभग तीन किलो मीटर तक लग गया। सड़क जाम करने से महिला एवं बच्चे यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा। सूचना पर बीडीओ डॉ. अभय कुमार, थानाध्यक्ष राकेश मोहन, एसआई रामाधार सिंह, बसंतपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार स्थल पर पहुंच लोगों को समझाने का प्रयास करते रहे। बीडीओ एवं थानाध्यक्ष द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी की भरोसा दिलानेके बाद सड़क जाम हट सका। बीडीओ ने बताया कि भूमि विवाद में घायल महिला की उपचार के बाद पटना से आने पर परिजनों का आक्रोश फुट पड़ा और सड़क जाम कर दिया। बाद में आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और जमा हटाया गया।
भूमि विवाद में घायल महिला को एनएच पर रख ग्रामीणों ने किया जाम
विज्ञापन