परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बसंतपुर प्रखंड के बरवां कला के पीडीएस दुकानदार द्वारा प्रधानमंत्री फ्री राशन योजना के अंतर्गत मिलने वाले मुफ्त राशन का लाभ नहीं देने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीण बुधवार की सुबह लगभग 7 बजे मलमलिया-महम्मदपुर एनएच 331 को रामपुर गांव में जाम कर विरोध-प्रदर्शन करने लगे. आक्रोशितों ने सड़क पर टायर जला आगजनी करते हुए प्रशासन विरोधी नारे भी लगाए. सड़क जाम होने से दोनों तफर वाहनों की लंबी कतार लग गई. आक्रोशित ग्रामीण यशवंत सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, राजू शर्मा, मुसाफिर शर्मा, सुदीश साह, अंकित पाठक, रामबाबू प्रसाद, अक्षयलाल साह, महाबीर साह समेत दर्जनों का कहना था की पीडीएस दुकानदार तारकेश्वर कुमार द्वारा प्रधानमंत्री फ्री राशन योजना का अनाज नहीं दिया जा रहा है.
कारण पूछने पर दुकानदार मुफ्त राशन का उठाव नही होने की बात कह रहे है. सड़क जाम होने की सूचना मिलने पर स्थानीय मुखिया मुकेश कुमार सुमन रामपुर पहुंचे व ग्रामीणों की समस्या सुनी. तभी प्रखंड प्रमुख शशिकांत सिंह व उपप्रमुख कन्हैया यादव भी रामपुर पहुंच गए व आक्रोशितों को समझाने का प्रयास किया. बावजूद आक्रोशित ग्रामीण कुछ भी सुनने को तैयार नही थे. उनका कहना था की पीडीएस दुकानदार मुफ्त में मिलने वाले राशन का वितरण करेंगे, तभी पैसे से मिलने वाले राशन का उठाव हमलोग करेंगे. साथ ही आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था की एमओ से बात करने पर कहा गया है की विभागीय गलती के कारण डीलर को मुफ्त राशन नही मिला है.
मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने सड़क जाम होने की सूचना महाराजगंज एसडीओ, बसंतपुर बीडीओ व थानाध्यक्ष को दिया व अधिकारियों से ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराया. अधिकारियों से बातचीत के बाद आक्रोशित लाभुकों की समस्या का समाधान शीघ्र होने का आश्वासन जनप्रतिनिधियों ने दिया. थानाध्यक्ष रणधीर कुमार दलबल के साथ रामपुर पहुंचे व आक्रोशित लोगों को जनप्रतिनिधियों की मदद से समझा-बुझा कर शांत कराया. उसके बाद लगभग 4 घंटे बाद यातायात बहाल हुआ. इस बाबत पीडीएस दुकानदार तारकेश्वर कुमार ने बताया की प्रधानमंत्री फ्री राशन के अनाज का उठाव नही हुआ है, इसलिए मुफ्त राशन का उठाव होते ही लाभुकों को बांटा जाएगा.