परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के महाराजगंज प्रखंड के पोखरा गांव में जर्जर बिजली के तार को बदलने को ले सोमवार को ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों एवं कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीण शंकर भारती, भूखल भारती, रामसेवक भारती, राधव भारती, लक्ष्मण भारती आदि का कहना था कि 20 जून को जर्जर तार के गिरने से रामेश्वर भारती की मौत हो गई थी। उसके बाद अधिकारियों ने जल्द से जल्द कवर वायर लगाने का वादा किया था, लेकिन आज तक कवर वायर लगाने की शुरुआत नहीं हो सकी, जिससे बराबर खतरा बना रहता है। ग्रामीणों की मांग थी कि जबतक अधिकारियों द्वारा कवर वायर नहीं लगाया जाता प्रदर्शन जारी रहेगा। पूर्व प्रमुख राजकुमार भारती ने कार्यपालक विद्युत अभियंता, कनीय विद्युत अभियंता से बात की, जिस पर अधिकारियों ने तीन दिन के अंदर कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया। उसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए। पूर्व प्रमुख ने कहा कि जितने जगह जर्जर तार है सभी जगहों पर कवर वायर लगा दिया जाएगा।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
बिजली के तार को बदलने को ले ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
विज्ञापन