परवेज अख्तर/सिवान :-जिले के भगवानपुर प्रखंड के बड़कागांव पंचायत के ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह मुखिया इंद्रावती देवी के परिजनों द्वारा बुधवार के शाम गाँ व के ही प्रवासी मजदूर के साथ मारपीट कर जख्मी करने से नाराज़ होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 331 पर चोरौली मोड़ के समीप घायल के साथ सड़क जाम कर घंटो प्रदर्शन किया । प्रदर्शनकारियों ने टायर जला कर विरोध प्रकट करते हुए मुखिया एवं उनके परिजनों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए।उन्हें गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे ।
सड़क जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बिपिन कुमार , ए एस आई शशि भूषण कुमार , उमेश कुमार सिंह दलबल के साथ चोरौली पहुंचने पर उन्हें नाराज लोगो के आक्रोश का सामना करना पड़ा । थानाध्यक्ष ने भिखमपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सुशील उपाध्याय तथा अन्य लोगों के सहयोग से प्रदर्शनकारियों को शांत करा ।घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एम्बुलेंस से उपचार हेतु भर्ती करवाया ।
प्रदर्शनकारियों ने लगभग दो घंटा से अधिक समय तक सड़क जाम किया । महिलाओं ने भी मुखिया के परिजनों के खिलाफ झाड़ू एवं चप्पल दिखा प्रदर्शन किया । प्रदर्शन करने वालों में पार्वती देवी , सोनिया देवी , बचिया देवी , ज्ञांती देवी , सीमा देवी , लालसा देवी , कोशिला कुमारी , रानी कुमारी , लालू महतो , संजय महतो , माधव महतो , छोटेलाल महतो ,। काशी राय , कन्हैया महतो , चन्द्रमा महतो आदि शामिल थे । इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।
घायल बली महतो ने कहा है कि मुखिया पति सत्येन्द्र राम के आदेश पर उनके भाई सह जन वितरण प्रणाली के डीलर व नीरज कुमार नीरज, अशोक राम , नीतीश राम , ददन राम एवं उनके पिता रामजीत राम ने रस्सी से बांध कर रड से पिटाई की ।