विद्यालय में अनियमितता के विरुद्ध ग्रामीणों ने किया हंगामा

0
hangama

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंगार पट्टी मठिया परिसर में शुक्रवार को मुखिया, उप मुखिया, वार्ड सदस्य, पंच सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर विद्यालय में अनियमितता के विरोध में हंगामा किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्यालय में कोई शिक्षक समय से नहीं आते हैं। मध्याह्न भोजन में भी काफी गड़बड़ी की सूचना है। भोजन मेन्यू के हिसाब से नहीं बनाया जाता है। शिक्षकों द्वारा बड़े-बड़े लड़के एवं लड़कियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है।शिक्षा समिति के अध्यक्ष को बिना बताए प्रधानाध्यापक कई कई दिन विद्यालय से गायब रहते हैं। ग्रामीणों ने शिक्षकों के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई की मांग की है। इधर स्कूल में हंगामा की सूचना पाकर सीआरसी सहदुलेपुर से प्रशांत राय, बीआरसी हुसैनगंज से विनोद कुमार सिंह एवं मचकना के मुखिया मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali